बक्सर, दिसम्बर 26 -- युवा के लिए ---- तैयारी खेल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जीवन निर्माण की पाठशाला युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित करेगा आयोजन चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कल 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल व सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आयोजन समिति की शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसके साथ आयोजन से जुड़ी विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने की। बताया कि शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपनी खेल क्षमता दिखाने का ए...