मेरठ, जून 13 -- 15 जून से 21 जून तक मेरठ योगमय रहेगा। चौधरी चरण सिंह विवि, सेना और पतंजलि योगपीठ सहित अनेक संगठन शहर के विभिन्न हिस्सों में योग शिविर लगाते हुए योग क्रियाएं कराएंगे। 21 जून को शहर के लगभग सभी बड़े पार्कों में योग शिविर आयोजित होंगे। क्रीड़ा भारती शहर से देहात तक स्कूल-कॉलेज एवं कॉलोनियों में लोगों तक पहुंचेगी। सीसीएसयू कैंपस में योग शिविर के लिए स्वामी कर्मवीर आज शाम तक मेरठ पहुंच जाएंगे। शैक्षिक संस्था गूगल फॉर्म से छात्रों तक पहुंचेंगी डिग्री कॉलेजों में फिलहाल छुट्टियां हैं। ऐसे में विवि एवं कॉलेज छात्र-छात्राओं को जहां भी हैं, वहां रहते हुए योग में शामिल हेाने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। विवि ने इसके लिए गूगल लिंक जनरेट किया है जिसमें विद्यार्थी योग स्थल बताएंगे। छात्र योग करते हुए अपने फोटो अपलोड करेंगे। 21 जून को कैंप...