मुंगेर, दिसम्बर 25 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल मंत्रालय, दिल्ली ने सवारी गाड़ियों में अधिक खर्च को बैलेंस करने के लिए कल यानि 26 दिसंबर (शुक्रवार) से ट्रेन का टिकट किराया में एक व दो पैसे प्रति किमी बढ़ोतरी करने का आदेश निर्गत किया है। बुधवार को सिस्टम को अपडेट करने के लिए मालदा मंडल के अधीन सभी स्टेशन के टिकट काउंटर को चार्ट जारी किया है। हालांकि सामान्य श्रेणी में 215 किमी पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन इससे अधिक में एक पैसा की बढ़ोतरी हुई है। उपनगरीय व मासिक टिकट सीजन में टिकट दर में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। जबकि रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस की नॉन ऐसी और ऐसी श्रेणी में 2 पैसा प्रति किमी की दर बढ़ोतरी तथा नॉन ऐसी कोच में 500 किमी पर करीब 10 रूपये की बढ़ोतरी करने का भी आदेश दिया है। मार्च के फाइनंशियल वर्ष में रेलवे इससे बढ़ी दर से करीब 600 करो...