कानपुर, सितम्बर 20 -- कानपुर। शारदीय नवरात्र पर सोमवार से भक्तों पर मां अंबे की कृपा बरसेगी। पूजा-अर्चना कर घर-घर कलश स्थापना की जाएगी। बारादेवी मंदिर में रंगरोगन का काम अंतिम चरण में है। काली मंदिर शास्त्री नगर, तपेश्वरीदेवी समेत अन्य देवी मंदिरों में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बारादेवी मंदिर में भक्तों की भीड़ सर्वाधिक रहती है। यहां लोहे की बैरिकेडिंग की जा रही है। इस पर रंगरोगन का कार्य दिनभर चलता रहा। यहां भक्त पंक्तिबद्ध होकर प्रवेश करेंगे। मंदिर परिसर के बाहरी मैदान में झूले लगाए गए हैं। यहां सबसे बड़ा मेला लगता है। इस मुख्य मार्ग को नवरात्र पर बंद कर दिया जाएगा। जंगलीदेवी मंदिर और तपेश्वरी मंदिर में भी तैयारियां चल रही हैं। काली मंदिर बंगालीमोहाल, बुद्...