देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर। बीएड कॉलेज मैदान में बुधवार को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के बैनर तले आयोजित होने वाले पांच दिवसीय रामचरितमानस गीता ज्ञान यज्ञ को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी रघुनंदनानंदजी और साध्वी संजू भारती, शोभा भारती ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। कहा कि आगामी 12 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक बीएड कॉलेज मैदान में पांच दिवसीय रामचरितमानस गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आशुतोष महाराज के शिष्य एवं शिष्याएं ज्ञान यज्ञ में कथा का वाचन करेंगे। साथ ही संगीतज्ञ की टोली भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। मौके पर स्वामी रघुनंदनानंदजी ने कहा कि शहर के कई प्रबुद्धजन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जोर शोर से लगे हुए हैं। साथ ही शहर के कई गणम...