नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Airfloa Rail IPO: रेलवे कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी एयरफ्लोआ रेल आईपीओ आज कल, 11 सितंबर से निवेश के लिए ओपन हो रहा। कंपनी का इश्यू 15 सितंबर 2025 को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 16 सितंबर 2025 को तय किया जाएगा और कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2025 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी अपने इस SME IPO के तहत 6.5 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करके लगभग Rs.91 करोड़ जुटाएगी। इसमें OFS IPO खुलने से पहले ही कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट (GMP) Rs.165 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह ऊपरी प्राइस बैंड (Rs.133 - Rs.140) से करीब 118% प्रीमियम दिखा रहा है। इसका मतलब है कि मार्केट में लिस्टिंग को लेकर निवेशकों का उत्साह काफी ऊंचा है।क्या है डिटेल एयरफ्लोआ रेल ने लॉट साइज 1,000 शेयर तय किया है। ऊपरी प्राइस बैंड Rs.140 पर, एक रिट...