नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Avana Electrosystems IPO: कस्टमाइज्ड कंट्रोल और रिले पैनल बनाने वाली कंपनी अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स पहली बार शेयर बाजार में उतर रही है। कंपनी का आईपीओ सोमवार, 12 जनवरी 2026 से निवेश के लिए खुलेगा। कंपनी अपने इस IPO के जरिए कुल Rs.35.22 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें 52 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे और 8 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। OFS में कंपनी के प्रमोटर्स अनंतारमैया पनिश, गुरुराज डंबल, एस विनोद कुमार और केएन श्रीनाथ अपने हिस्से के शेयर बेचेंगे। यह IPO SME सेगमेंट में NSE पर लिस्ट होगा। IPO का प्राइस बैंड Rs.56 से Rs.59 प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.14 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।क्या है डिटेल इस इश्यू में एक लॉट में 2,000 शेयर रखे गए हैं। यानी अगर कोई रिटेल निवेशक ऊपरी कीमत ...