बक्सर, जुलाई 14 -- युवा की लीड ------ तैयारी 20 जुलाई को दूसरे चरण में शामिल होने वाली परीक्षार्थियों की संख्या 06 हजार 289 है पहले चरण में सभी केंद्रों पर 03 हजार 682 अभ्यर्थी शामिल चयन पर्षद द्वारा परीक्षा कक्ष में ही अभ्यर्थी को पेन दी जाएगी 9.30 बजे सुबह तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की मिलेगी इजाजत फोटो संख्या-21, कैप्सन- सोमवार को केन्द्रीय सिपाही भर्ती को लेकर ब्रीफिंग में भाग लेते दंडाधिकारी व पदाधिकारी। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कल यानी 16 जुलाई से शुरू होकर 03 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा की तिथि क्रमश: 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 03 अगस्त निर्धारित की गई है। ऐसे में लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में ...