महाराजगंज, अगस्त 24 -- घुघली, हिन्दस्तान संवाद। हरितालिका तीज मंगलवार को है। हरितालिका तीज करीब आते ही निर्जला व्रत रहने वाली महिलाएं उत्साहित हैं। महिलाएं व्रत की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। भाद्र पद के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाला हरतालिका तीज त्योहार को लेकर महिलाएं अपने सौंदर्य सामानों से लेकर सभी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बार तीज के दिन एक या दो नहीं बल्कि पांच बेहतरीन और अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है। इससे तीज व्रत का फल कई गुना बढ़ जाएगा। इस साल 26 अगस्त को चार विशिष्ट योग का निर्माण हो रहा है। इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, गजकेसरी योग और पंचमहापुरुष योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिषाचार्य डॉ. धनंजय मणि के मुताबिक इन चारों योग में से गजकेसरी योग को सबसे अधिक महत्वपूर्ण और शुभ फलदायी माना गया है। काफी लंबे सम...