नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से एयर पलूशन की मार पड़ रही है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। अब खुद सीजेआई सूर्यकांत ने इसको लेकर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वे सिर्फ 55 मिनट तक ही टहलें, लेकिन इसकी वजह से सुबह तक दिक्कत होती रही। उन्होंने कहा कि एयर पलूशन की वजह से दिल्ली में बाहर टहलना मुश्किल हो गया है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, एसआईआर की सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी ने खराब सेहत की वजह से छूट मांगी। इस पर सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि क्या उनकी सेहत की वजह से दिल्ली के मौसम से जुड़ी हुई है, जिसपर एडवोकेट द्विवेदी ने हां कहा। इसके बाद सीजेआई ने कहा, ''मैं सिर्फ टहलता हूं, लेकिन अब यह भी मुश्किल हो रहा है। कल मैं 55 मिनट तक चला और सुबह तक मुझे दिक्कत हुई।...