लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल न करके न्यू पेंशन स्कीम का झुनझुना थमाया है, इसलिए शिक्षक को शिक्षक दिवस पर उपवास रखना पड़ रहा है। उक्तें बातें नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहीं। उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर पूरे देश के शिक्षक व कर्मचारी सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग करेंगे और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए उपवास रखेंगे। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ एनपीएस व यूपीएस को समाप्त करके पुरानी पेंशन बहाल करें। उपवास के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे देश में सभी से संवाद व बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राजेश कु...