नई दिल्ली, अगस्त 24 -- भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की जबरदस्त डिमांड देखते हुए रेनो (Renault) ने अपनी पॉपुलर SUV काइगर (Kiger) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। लॉन्चिंग कल (25अगस्त) होगी और इसके साथ ही बुकिंग्स की शुरुआत आज रात (24 अगस्त) से होने की उम्मीद है। यह अब तक का काइगर (Kiger) का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ SUV, क्रेटा से होगीभिड़ंतडिजाइन में फ्रेशनेस नई रेनो काइगर फेसलिफ्ट (Renault Kiger facelift) को बाहर से एक फ्रेश लुक दिया गया है। इसमें नए फ्रंट डिजाइन, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और मॉडर्न टेल लैंप्स मिलेंगे। कंपनी की प्रमोशनल टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें एक नया येलो कलर ऑप्शन भी जोड़ा ज...