लखनऊ, मई 29 -- पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुआ विदाई समारोह अपने अनुभव बताते हुए भावुक हुए अधिकारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पुलिस महकमे में 30 साल से अधिक समय तक अपनी सेवा देने वाले पांच आईपीएस अधिकारी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। दो दिन पहले 29 मई को पुलिस मुख्यालय में इनका विदाई समारोह आयोजित हुआ तो नौकरी के दौरान अपने अनुभव बताते हुए ये अधिकारी भावुक हो गए। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इनकी मेहनत की सराहना करते हुए इन्हें सम्मानित भी किया। 31 मई को रिटायर होने वाले इन अफसरों में डीजी कारागार पीपी रामाशास्त्री, डीजी दूर संचार डॉ. संजय एम तरडे, डीआईजी महिला व बाल सुरक्षा किरन यादव, डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी और डीआईजी कार्मिक तेज स्वरूप हैं। पीवी रामाशास्त्री वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वर्ष 1994 में वह गुजरात कैडर से यू...