मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्रिसमस के दो दिन बच गए हैं। शहर के प्रमुख चर्च में तैयारी जोरों पर है। रंगीन रोशनी से पूरे परिसर को सजाया जा रहा है। लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च में 24 दिसंबर की रात 11:30 बजे से कैरोल गायन और जागरण का मिस्सा होगा। प्रभु यीशु के जन्म लेते ही उत्सव शुरू हो जाएगा। केक कटिंग कर जश्न मनाया जाएगा। फादर विकास विजय ने बताया कि जन्मोत्सव को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। 25 दिसंबर की सुबह 7.30 बजे ख्रीस्त जयंती का मिस्सा होगा। उसके बाद पूरे दिन लोग प्रभु का दर्शन करेंगे और कैंडल जलाएंगे। 99वां वर्ष पूरा करेगा जैक्सन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च गोशाला रोड स्थित जैक्सन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च इस बार अपना 99वां वर्ष पूरा कर रहा है। इसको लेकर वृहद रूप में तैयारी चल रही है। पा...