सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर शुक्रवार की शाम छह बजे मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में है। ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की संपूर्ण कार्ययोजना, प्रक्रिया और विभिन्न विभागों की भूमिका के बारे में जानकारी दी जा रही है। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना व विभागों के बीच आपसी समन्वय का अभ्यास करना है। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन बजाया जाएगा, जिसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित कर ब्लैक आउट किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों द्वारा सुरक्षित रूप से जमीन पर लेटकर शरण लेने की प्रक्रिया अ...