मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवान सूर्य का जन्मोत्सव मनाने के लिए शुक्रवार को लक्ष्मी चौक स्थित फलित दर्शन ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र में एक बैठक हुई। अध्यक्षता पंडित प्रभात मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि अनुसंधान केन्द्र व ग्रह दृष्टि ज्योतिष अनुसंधान के संयुक्त तत्वावधान में भगवान सूर्य का जन्मोत्सव 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इसी दिन अचला सप्तमी का व्रत भी लोग करेंगे। बैठक में आचार्य संतोष मिश्र भारद्वाज, पंडित शत्रुघ्न तिवारी, पंडित जयकिशोर मिश्र, शिवेन्द्र मिश्र, बिपिन कुमार मिश्र, पंडित चंदन मिश्र, शिशुपाल कुमार, पंडित विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...