भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्वकर्मा पूजा बुधवार को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी। पूजा के दिन लोग अपने दुकान, फैक्ट्री और दफ्तरों की साफ-सफाई कर मशीनरी, औजार एवं अन्य उपकरणों की विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार माना जाता है। जगन्नाथ मंदिर के पंडित समीर कुमार मिश्रा ने बताया कि वैदिक महावीर पंचांग के अनुसार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि मंगलवार को देर रात 12:21 बजे से प्रारंभ होकर बुधवार की रात 11:39 बजे तक रहेगी। इस लिए बुधवार को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी। वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से देर शाम 8 बजे तक रहेगा। प्रतिमा स्थापना करने के लिए विशेष अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:15 से 12:25 बजे तक और दोपहर 1 से 2:15 बजे तक का है। उन्होंन...