जौनपुर, सितम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता । शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए सोमवार से दुकानों, वर्कशापों, कल-कारखानों में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। उत्साह के साथ लोग भगवान विश्वकर्मा के पूजन अर्चन की तैयारी में जुटे हैं। इस मौके पर विभिन्न वर्कशापों, कल कारखानों और दुकानों में झांकी सजाकर रामायण पाठ, हरिकीर्तन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। विश्वकर्मा पूजा के दिन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के वर्कशाप, जंक्शन स्थित इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय, रोडवेज स्थित वर्कशाप समेत जिला उद्योग विभाग कार्यालय के आसपास स्थित कल कारखानों तथा मोटर वेहिकिल्स की दुकानों, एजेंसियों में विश्वकर्मा पूज...