नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Realme ने अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 90x 5G हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन कल 23 दिसंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। यह फोन खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो कम कीमत में पावरफुल बैटरी, तेज चार्जिंग और दमदार कैमरा चाहते हैं। Realme Narzo 90x 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की विशाल बैटरी है, जिसे कंपनी "Titan Battery" कह रही है। इसके साथ 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में लंबा बैकअप देने के लिए तैयार हो जाता है। इसके अलावा फोन को IP66/IP68/IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से भी काफी हद तक सुरक्षित रहेगा। Realme Narzo 90x 5G की फर्स्ट सेल में बम्पर छूट Realme Narzo 90x 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोर...