कोडरमा, अक्टूबर 24 -- कोडरमा, झुमरीतिलैया। हिन्दुस्तान टीम लोक आस्था का महापर्व छठ कल नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। छठ महापर्व 25 अक्टूबर (शनिवार) को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। इसके बाद, 26 अक्टूबर (रविवार) को खरना होगा, जब व्रती दिनभर निर्जला उपवास के बाद शाम को खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। पर्व का सबसे महत्वपूर्ण दिन 27 अक्टूबर (सोमवार) होगा, जब व्रती अस्ताचलगामी सूर्य (डूबते सूर्य) को संध्या अर्घ्य देंगे। अंतिम दिन, 28 अक्टूबर (मंगलवार) को उदीयमान सूर्य (उगते सूर्य) को प्रातःकालीन अर्घ्य देने के साथ ही यह महापर्व संपन्न होगा, जिसके बाद व्रती पारण करेंगे। यह छठमय माहौल केवल तैयारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज की एकताबद्ध भावना और प्रकृति एवं सूर्य देव के प्रति उनकी असीम श्रद्धा को दर्शाने लगा है। वर्तमान में छठ पर...