नई दिल्ली, जुलाई 22 -- भारत की पॉपुलर 7-सीटर फैमिली कार रेनो ट्राइबर (Renault Triber) अब और ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट बनकर लौट रही है। रेनो (Renault) ने अपनी फेसलिफ्टेड 2025 ट्रिबर (2025 Triber) का टीजर रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि नए मॉडल कल यानी 23 जुलाई 2025 को ऑफिशियली लॉन्च करने जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUVटीजर में क्या खास? रेनो (Renault) ने इस टीजर में ट्रिबर (Triber) के फ्रंट और रियर लुक्स की हल्की झलक दिखाई है। यहां कुछ बड़े विजुअल अपडेट साफ दिखते हैं। नया 2D रेनो लोगो: पहली बार भारत में रेनो (Renault) की किसी कार में यह लोगो देखने को मिलेगा, जो अब ब्रश्ड एल्युमिनियम फिनिश में दिखे...