बक्सर, अगस्त 26 -- सम्मेलन सभास्थल का निरीक्षण व तैयारी का पूर्व मंत्री ने जायजा किया कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान फोटो संख्या- 25, कैप्सन- मंगलवार को धनसोई में एनडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण करते पूर्व मंत्री संतोष निराला व अन्य। राजपुर, एक संवाददाता। धनसोई के हरि नारायण साह जनता कॉलेज में 28 अगस्त को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। मंगलवार को सभा स्थल का निरीक्षण व तैयारी का पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने जायजा किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने बताया कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इधर तैयारियों के निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री संतोष निराला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्द...