नई दिल्ली, जून 10 -- Guru Ast 2025 June: मांगलिक कार्यों पर बुधवार से लगभग पांच माह तक विराम लग जाएगा। बृहस्पति 11 जून को अस्त हो रहे हैं ओर छह जुलाई को देवशयनी एकादशी है, दोनों कारणों से अब नवंबर में ही मांगलिक कार्य हो सकेंगे। इस बीच शादी विवाह पर विराम रहेगा। पंडित शरद चंद्र मिश्र के अनुसार, 11 जून बुधवार को बृहस्पति अस्त हो रहे हैं। इसके साथ ही छह जुलाई को देवशयनी एकादशी होने पर भगवान विष्णु योग निद्रा में चार माह के लिए चले जाएंगे। इस कारण नवंबर तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मांगलिक कार्यों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा। यह भी पढ़ें- बुध-सूर्य मिलकर इन 3 राशियों का बदलेंगे समय, 15 जून से मिलेंगे शुभ फल इन कार्यों में लगता है विराम- भगवान विष्णु के योग निद्रा अवधि को चातुर्मास कहा जाता है। यह अवधि चा...