नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- रूस और यूक्रेन का युद्ध यूरोप और अमेरिका के लिए गले की हड्डी बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन और रूस से बार-बार बात करते इस युद्ध की खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन बार-बार नाकाम ही हो रहे हैं। हाल ही में युद्ध के जारी रहने पर यूक्रेन में ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलॉग ने रूस और चीनी गठजोड़ की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि रूस चीनी समर्थन के बिना ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह सकता है। अगर बीजिंग, मॉस्को को समर्थन देना बंद कर दे तो यूक्रेन का युद्ध कल ही खत्म हो जाएगा। फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कीव में 'याल्टा यूरोपीय रणनीति' कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कीथ केलॉग ने रूस को चीन का छोटा साझेदार बताया। केलॉग ने कहा, "अगर आप चीन और रूस को एक साथ देखें, तो रूस छोटा साझेदार है। चीनी छोटे नही...