गया, जुलाई 7 -- सीमा नगर महादेव टोला में रविवार को भाकपा की पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। अंचल सचिव जगनारायण प्रसाद ने विगत कार्यों की रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में नौ जुलाई को भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। यह बंद राज्य सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों, चार चरण कोर्ट के विरोध और नाम मतदाता सूची पुनरीक्षण में अनियमितताओं के खिलाफ है। साथ ही 13 जुलाई को सेवा नगर में अंचल सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...