नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ओप्पो कल (17 नवंबर) को चीन में रेनो 15 और रेनो 15 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। ब्रांड एक लिमिटेड एडिशन भी पेश करेगा, जिसे पॉपुलर चीनी सिंगर, डांसर और के-पॉप ग्रुप (G)I-DLE के मेंबर सोंग यूकी के साथ मिलकर बनाया गया है। खासबात यह है कि दुनियाभर में इसके केवल 23 यूनिट्स ही बेचा जाएंगे। इस स्पेशल एडिशन फोन में क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...ओप्पो रेनो 15 सॉन्ग युकी लिमिटेड एडिशन ओप्पो न केवल रेनो 15 के स्टैंडर्ड वर्जन की घोषणा करेगा, बल्कि एक स्पेशल सॉन्ग यूकी लिमिटेड एडिशन भी पेश करेगा। यह वर्जन स्टारलाईट बो नाम के कलर में आएगा और केवल 16GB+1TB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। जैसे कि हमने बताया, इसका बेहद सीमित संख्या में प्रोडक्शन किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि दुनियाभर में ...