नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से गंभीर एयर पलूशन की समस्या बनी हुई है। इस मामले में बुधवार को अहम सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एनएचएआई और एमसीडी से कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बने नौ टोल प्लाजा को या तो कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए या फिर उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार हो, ताकि इससे लगने वाला भारी ट्रैफिक जाम कम हो सके। सुनवाई के दौरान, सीजेआई सूर्यकांत ने पूछा कि क्या आप पैसों की जरूरत के लिए कल कनॉट प्लेस (सीपी) पर भी टोल लगा देंगे क्या? सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण संकट को हर साल होने वाली समस्या बताया और इस खतरे से निपटने के लिए व्यावहारिक और कारगर समाधान निकालने को कहा। हालांकि, कोर्ट ने नर्सरी से क्लास 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद करने के दिल्ली सरकार के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए ...