बक्सर, जनवरी 7 -- एकदिवसीय 50 पदों पर होगा त्वरित चयन, 15 से 20 हजार तक मासिक वेतन अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर मौके पर ही होगा बक्सर, हमारे संवाददाता। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर सामने आ रहा है। आईटीआई मैदान स्थित जिला नियोजन कार्यालय में एकदिवसीय रोजगार शिविर लग रहा है। इस आशय की जानकारी प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें नौकरी के लिए बाहर भटकना न पड़े। शिविर का संचालन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड के लिए विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। नियोजन शिविर में प्रशिक्षु टीम सदस्य के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्य...