लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। कल्याण विभाग अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई। बैठक में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (2025-26) में प्राप्त आवेदनों में छूटे हुए आवेदनों को दो सप्ताह के अंदर संस्थान स्तर से सत्यापित कर जिला स्तर पर भेजे जाने व अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पोस्ट मैट्रिक 2025-26 में संस्थान स्तर पर सभी आवेदनों को सत्यापित कराए जाने का निर्देश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पीएसी द्वारा अनुमोदित योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई और योजनाओं को पूर्ण करने को कहा गया। एमएसडीपी की योजनाओं, साइकिल वितरण की योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत मामलों, कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित आवासीय विद्...