रांची, सितम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। नेतृत्व पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने किया। इस दौरान मंत्री को सरना धर्म कोड-आदिवासी धर्म कोड की नियमावली, अल्पसंख्यक विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के लिए झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों में भागीदारी व सहयोग के लिए ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में झारखंड परिसीमन मुद्दे पर भी चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल में संत अन्ना सिस्टर्स में सहायक प्रोविंशियल शांति तिर्की, अधिवक्ता सिलवंती कुजूर, विल्फ्रेड बाखला, नेकी लकड़ा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...