गोरखपुर, अगस्त 22 -- मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। योगीराज बाबा गंभीरनाथ नगर वार्ड संख्या 05 के मानबेला में बनाए गए कन्वेंशन सेंटर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त को लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण स्थल पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण अपनी परियोजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाएगा। तकरीबन 2000 दर्शक क्षमता का जर्मन हेंगर भी लगने लगा है। गुरुवार को कार्यक्रम स्थल से फर्टीलाइजर रोड तक जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन एवं सचिव पुष्पराज सिंह, संयुक्त सचिव अजय कुमार, ओएसडी प्रखर उत्तम और प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, सहायक अभियंता राज बहादुर सिंह के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की साफ सफाई कराने के साथ नाले पर स्लैब रखने के निर्देश दिए। कुछ स्थानों पर कचरा पड़ा मिला जिसकी सफाई कराई। सड़क के कुछ हिस्सों में पैंच वर्क कराने के निर्देश दि...