नई दिल्ली, अगस्त 5 -- तृणमूल कांग्रेस ने सीनियर सांसद कल्याण बनर्जी का लोकसभा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर दी। इससे पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के मुखर सांसदों पर लगाम लगाने और असंतुष्टों को चेतावनी देने के संकल्प का संकेत मिलता है। इस बात का स्पष्ट संकेत देते हुए कि असहमति और अवज्ञा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, टीएमसी प्रमुख ने न केवल कल्याण बनर्जी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, बल्कि एक अहम फेरबदल भी शुरू कर दिया। काकोली घोष दस्तीदार को नया मुख्य सचेतक और शताब्दी रॉय को लोकसभा में उपनेता नियुक्त किया गया। यह भी पढ़ें- 2258 दिनों से गृहमंत्री हैं अमित शाह, बना दिया नया रिकॉर्ड; आडवाणी को पीछे छोड़ा यह भी पढ़ें- शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला; गाड़ी के बुलेटप्रूफ शीशे तोड़े, TMC पर आरोप क...