पूर्णिया, मई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कल्याण छात्रावास में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। उक्त बातें आज कल्याण छात्रावास पहुंचकर जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह पप्पू सिंह ने वहां के छात्रों से मिलने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि कल्याण छात्रावास में मात्र 100 अनुसूचित जाति एवं 100 अनुसूचित जनजाति के लिए ही बेड उपलब्ध है। आश्चर्य की बात है कि पूर्णिया प्रमंडल मुख्यालय है। यहां विश्वविद्यालय भी है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत दर्जनों महाविद्यालय भी हैं। आबादी के हिसाब से ना सही परंतु महाविद्यालय में नामांकन के हिसाब से छात्रों के लिए छात्रावास में रहने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने देखा कि वहां कम से कम 500 छात्रों के रहने की...