रुद्रपुर, जून 11 -- कल्याणी नदी को फिर से स्वच्छ और धारा प्रवाह बनाने की कवायद शुरू हो गई है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार में हुई बैठक में इस दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में बताया कि कल्याणी नदी में अवैध अतिक्रमणों के कारण जल प्रवाह बाधित हो गया है और नदी का स्वरूप नाले जैसा बन गया है। वर्षा ऋतु में जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक नदी में 1028 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 550 को नोटिस जारी कर दिए गए हैं, जबकि शेष 478 को नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है। डीएम ने निर्देश दिए कि 18 जून तक सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए जाएं और 5 जुलाई तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जाए। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि नदी में गिरने ...