संभल, दिसम्बर 28 -- खेल प्रेमियों के लिए आज खास आयोजन होने जा रहा है। जिला पंजा कुश्ती संघ की ओर से जनपद स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल एवं माता राजकली देवी आर्ष कन्या गुरुकुलम कल्याणपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 2 से 5 जनवरी तक आगरा में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता 10 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए होगी, जिसमें बालक व बालिका वर्ग के अंतर्गत 14, 17, 19 वर्ष, सीनियर वर्ग तथा उससे ऊपर के खिलाड़ी भाग लेंगे। खास बात यह है कि दिव्यांगजन महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागी खिलाड़ियों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दो पासपोर्...