समस्तीपुर, अक्टूबर 8 -- कल्याणपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए प्रशासन के द्वारा मंगलवार की दोपहर क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर चौक सहित विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व सदर डीएसपी 2 संजय कुमार कर रहे थे। इस दौरान प्रशासन की ओर से आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में रहने की अपील की गयी। वहीं बेवजह चौक चौराहों पर भीड़ नहीं लगाने की भी अपील पुलिस कर्मियों ने की। मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा एवं हरेंद्र तिवारी सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...