कानपुर, जनवरी 14 -- कल्याणपुर। एक इलेक्ट्रॉनिक शाप का कर्मचारी गुल्लक में रखी डेढ़ लाख से अधिक की रकम लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। इंदिरानगर निवासी संजय शर्मा की घर के पास इलेक्ट्रॉनिक शॉप है, जिसमें एक युवक काम करता था। संजय के मुताबिक, बुधवार सुबह वह दोनों दुकान पर पहुंचे, जहां संजय दुकान खोलकर वहां झाड़ू लगाने लगा। इस दौरान संजय ने गुल्लक में रखे करीब एक लाख 65 हजार रुपए पार कर दिए। दुकान में पूजा करने के बाद जब उन्होंने गुल्लक देखी तो उसमें रखी रकम गायब थी। इधर, युवक भी अपना मोबाइल बंद कर वहां से लापता हो गया। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...