कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता कल्याणपुर क्षेत्र के पांच वार्डों की गलियों में वर्षों से उतराते सीवरेज से जल्द निजात मिलेगी। कल्याणपुर उत्तरी, दक्षिणी, विनायकपुर, आवास-विकास तीन और नानकारी वार्डों में सीवर लाइन डालने के लिए 342 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूरी के बाद रिलीज भी हो गई है। जल निगम इन वार्डों में सीवरेज लाइन और सीवेज पंपिंग स्टेशन भी बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन जनहित में जमीन भी मुहैया कराएगा। सीवर लाइन से लगभग इन वार्डों की तीन लाख आबादी को राहत मिलेगी। हर मौसम में लबालब रहते थे गलियारा कल्याणपुर के नानकारी,विनायकपुर सहित पांच वार्डों में बारिश हो या फिर जलभराव पर हर मौसम में यहां की गलियां औऱ सड़कें सीवरेज ओवरफ्लो होने से बजबजाते थे। हालत यह थी कि इलाके में बारिश के समय जलभराव से संक्रामक बीमारियां पांव पसार लेती...