रांची, जून 9 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक तुमांग पंचायत अंतर्गत धमधमिया गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गंझु ने की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की गई। मंडल अध्यक्ष अनिल गंझु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उनके 11 साल पूरे होने पर जून माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 13 जून को सभी चौक-चौराहों पर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। वहीं 15 से 17 जून तक पंचायतों के शक्ति केंद्रों पर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्...