कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में आज उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर एक समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों पर प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिरसा कूंप सर्वधन योजना, वन पट्टा एवं साइकिल वितरण योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना तथा पशुपालन और गव्य विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत शिविरों...