औरंगाबाद, जुलाई 8 -- अंबा, संवाद सूत्र कुटुंबा प्रखंड के परता पंचायत में स्थित श्री कृष्णपुरी कल्पवृक्ष धाम को बिहार के पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। इस प्राचीन धाम के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने पर्यटन विभाग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस धाम में भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें बिहार और झारखंड के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस धाम का दौरा किया था। 2019 से जन सहयोग से यहां भव्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। धाम न्यास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह ध...