भदोही, दिसम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। सेमराधनाथ गंगा तट पर बुधवार को पहुंचे डीएम शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कल्पवास माघ मेला की तैयारियों का मुआयना किए। स्नानार्थियों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किए। जो कार्य पूर्ण नहीं हुए थे वह दो दिन के अंदर पूर्ण कराने को निर्देशित किए। चेताए कि इनमें किसी स्तर से लापरवाही मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक को निर्देशित किए कि माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों की सुविधा को सेमराध प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मोबाइल टीम द्वारा जीवन रक्षक दवाओं की अनिवार्य रूप से व्यवस्था की जाएं। 24 घंटे रोस्टर वार एम्बुलेंस सहित डाक्टरों की टीम की तैनाती कर मोबाईल नम्बर सहित सूची उपलब्ध कराएं। अपर मुख्य अधिकारी से स्...