गंगापार, जनवरी 24 -- कल्पवास के लिए संगम गए एक परिवार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मूल्हापुर नई बाजार निवासी सोमेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय देवदत्त पांडेय तीन जनवरी से अपनी मा के साथ माघ मेले में कल्पवास करने गए हुए थे। इस दौरान घर बंद था। शनिवार सुबह सोमेश कुमार पाण्डेय को सूचना दी गई कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही सोमेश कुमार पाण्डेय घर पहुंचे। देखा कि संदूक और बक्सों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, छोटे भाई की शादी का रखा सामान समेत अन्य कीमती वस्तुएं चोरी कर ली थीं। भुक्तभोगी के अनुसार चोर करीब ढ...