बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- प्रादेशिक व लीड पेज 4:::::: दो दर्जन से अधिक खालसा के साधु-संत सिमरिया पहुंच पर्ण-कुटीर के निर्माण में जुटे कल्पवास मेला क्षेत्र में लगाई गई पांच हाईमास्ट लाइट में एक भी दुरुस्त नहीं, पसरा रहता है अंधेरा साधु-संतों व कल्पवासियों के लिए अभी तक सुरक्षा, सफाई व प्रकाश की व्यवस्था नहीं यूपी के वृंदावन समेत बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय समेत अन्य जिले के साधु-संत सिमरिया पहुंचे फोटो नं. 15, सिमरिया धाम में गंगा तट पर डेढ़ माह तक चलने वाले कल्पवास के लिए आश्रम व आशियाना बनाने में जुटे साधु-संत व श्रद्धालु। सिमरिया धाम, एक संवाददाता। आदि कुंभस्थली सिमरिया गंगा तट स्थित कल्पवास क्षेत्र में सात अक्टूबर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू होकर 17 नवम्बर तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला में शामिल होने के लिए विभिन्...