संभल, जून 12 -- विकासखंड असमोली के गांव ऐंचौड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में बुधवार को एक ऐतिहासिक अवसर पर शिला स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में जब जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूजित कूर्म शिला को गर्भगृह में विधिपूर्वक स्थापित किया तो उज्जैन महाकालेश्वर से आए पुरोहितों के मंत्रोचार से पूरा परिसर गूंजायमान हो उठा। इसके बाद एक-एक कर आए अतिथियों ने शिला पूजन कर उनकी स्थापना की। इस दौरान शंकराचार्य सरस्वती जी ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के 18 वर्षों के कठोर तप, संघर्ष और संकल्प का यह परिणाम है। लेकिन यह केवल उनका व्यक्तिगत विजय नहीं, सम्पूर्ण सनातन धर्म का गौरव है। यह धाम सनातन संस्कृति को नई ऊंचाई देगा। यहाँ भगवान विष्णु के दसों ...