अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलेक्ट्रेट में हथकड़ी पहने एक युवक का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि युवक शौच के लिए गया था। तभी वीडियो बनाया गया। उसके साथ पुलिसकर्मी व अन्य मुल्जिम भी थे। 15 सेकेंड के वीडियो में हथकड़ी लगा युवक कलेक्ट्रेट परिसर में बने शौचालय से बाहर निकलता दिख रहा है। दावा किया गया कि पुलिस उसे सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश करने लाई थी। इसी दौरान वह पुलिस की लापरवाही के चलते अकेला घूमता दिखा। वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच कराई गई। इसमें पता चला कि युवक का नाम सासनीगेट क्षेत्र निवासी श्यामवीर है। उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसमें पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की थी। इंस्पेक्टर सासनीगेट हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि श्यामवीर के सा...