मुंगेर, जनवरी 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में मंगलवार को सीडब्लूजेसी, एमजेसी एवं एलपीए मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम निखिल धनराज ने की। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित न्यायालयीन मामलों के निष्पादन को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गई और सभी मामलों को पंद्रह दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में डीएम ने विभागवार सीडब्लूजेसी, एमजेसी एवं एलपीए मामलों की स्थिति की समीक्षा की। कई विभागों में अधिक लंबित मामलों पर उन्होंने खेद व्यक्त किया, जबकि कुछ विभागों द्वारा मामलों के निष्पादन में की गई प्रगति पर संतोष भी जताया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि, जिन विभागों में अधिक मामले लंबित हैं, वे 1...