कानपुर, दिसम्बर 30 -- कलेक्ट्रेट में मंगलवार दोपहर शव रखकर एक घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने प्रशासन और केडीए के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और पीड़ितों से पूरा मामला समझा। परिवार ने बताया कि केडीए ने बिना सूचना घर ढहा दिया था, इससे 80 परिवार बिना छत हो गए। इस सर्दी में तिरपाल के सहारे ये परिवार गुजर-बसर कर रहे हैं। सोमवार देर रात सर्दी लगने से 45 वर्षीय राम गोपाल की तबीयत बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मकान ढहाने से लेकर मृतक के पोस्टमार्टम तक की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही, अन्य बेघर लोगों को जल्द से जल्द नजदीकी रैन बसेरा में ठहराने का आदेश दिया है। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ज...