फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड करने पर महिला ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । इससे युवक क्षुब्ध हो गया और कलेक्ट्रेट में महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाने आयी पुलिस के सामने भी युवक काफी देर तक हंगामा करता रहा। पुलिस ने पीड़िता के कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी है। कादरीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने युवक पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उसका आरोप था कि हरदोई जनपद के पाली क्षेत्र के एक गांव के युवक ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी देखकर उसे नाम और फोटो से नकली आईडी बना ली। युवक ने महिला और उसके रिश्तेदारों की फोटो पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी करते हुए उन्हें एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया। शिकायत पर कार्रवाई न...