हाथरस, सितम्बर 17 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में वर्ष 2011 से पहले तैनात शिक्षकों के लिए पदोन्नति आदि में शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे समूचे शिक्षक वर्ग परेशान हैं,मंगलवार को उ.प्र प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां टीईटी की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। पिछले दिनों टीईटी को अनिवार्य कर दिए जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2011 से पहले तैनाती पाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाएं परेशान है। टीईटी को खत्म कराए जाने के लिए विभिन्न शिक्षक संगठन ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात कह चुके हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं एकत्रित ह...